
CSC Digital Seva
CSC Digital Seva
पेंशनभोगियो को हर वर्ष बिना रुके पेंशन प्राप्त करने हेतु जीवन प्रमाण पत्र लेना होता है. यह एक बायोमेट्रिक प्रक्रिया है जिसमें पेंशनधारी के अंगूठे को मशीन पर रखकर सत्यापन होता है. अगर साल के अंत तक भी जीवन प्रमाण पत्र लेने में असक्षम होते हैं तो पेंशन आने में रुकावट हो सकती है.
खुद से आवेदन करने के लिए फोटो पर क्लिक करें.
कृपया ध्यान दें;- इस प्रक्रिया को करने के लिए आपके पास CSC होना चाहिए
तभी आप ये काम कर सकेंगे.
Rs. 150अगर आप अपने शॉप में पैसों की निकासी करते है तो जरुर ही आपका TDS कटता होगा, उस कटे हुए TDS के पैसे निकालने के लिए आपको ITR File करना होता है.
अगर कहीं लोन के लिए अप्लाई कर रहें तो ITR देने से लोन जल्दी Approve होता है – और भी ढेरों फायदे है ITR फाइल करने के…
ऑनलाइन सर्विस सेंटर की मदद से ITR फाइल होता है शीघ्रता से, केवल 30 मिनट में.
जिसका सेवा शुल्क है मात्र 500/- कृपया नीचे मांगे जाने वाली जानकारी को सही-सही प्रविष्ट करें.
खुद से ITR File करने के लिए फोटो पर क्लिक करें.
कृपया ध्यान दें;- इस प्रक्रिया को करने के लिए आपके निम्न दस्तावेज लेने होंगे
तभी आप ये काम कर सकेंगे.
(PAN, Aadhar, Email, Mobile, Bank Passbook)
Rs. 03%यह पोर्टल सिर्फ आपको कार्ड प्रिंट करने की सुविधा प्रधान करता है ना की किसी भी प्रकार का कोई भी सुधार करने भी सुधार करने की , अगर कोई भी किसी भी प्रकार का कुछ भी सुधार करता है तो वह स्वयं उसका जिम्मेदार होगा |
Rs. 399.00UTI से पैन कार्ड का आवेदन
Online Service Center से नया पैन कार्ड आवेदन करना है बेहद आसान, सिर्फ आधार कार्ड, फोटो एवं हस्ताक्षर लगाकर,
हमारे इस पोर्टल पर कोई झंझट ही नहीं है फोटो एवं सिग्नेचर को क्रॉप करने की और साइज में लाने की, वो काम कंपनी करती है.
जिसके लिए आपसे कोई एक्स्ट्रा शुल्क भी नहीं लिया जाता, इसका मामूली सा शुल्क 120 रु देकर आवेदन करवा सकते हैं.
जिसकी रिसीविंग/पावती आपको ईमेल/व्हाट्सप्प के द्वारा अगले २ घंटे में भेज दी जाएगी, और नया पैन कार्ड अगले 4-5 दिनों में आपको ईमेल के द्वारा भी भेज दिया जाएगा.
पैन कार्ड की ID (399/- Only) के लिए – फोटो पर क्लिक करें
Rs. 399.00खुद से आवेदन करने के लिए फोटो पर क्लिक करें.
कृपया ध्यान दें;- इस प्रक्रिया को करने के लिए आपका नाम आयुष्मान कार्ड के सूचि में होना चाहिए एवं आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए.
Rs. 03%
इस फार्म को सही-सही भरकर नजदीकी Civil Registration के कार्यालय में जमा करना होता है. अगर आप चाहते हैं की हम आपके लिए इस फार्म को भरें तो इसका मामूली सा शुल्क 399रु देकर आवेदन करवा सकते हैं.
जिसकी डिलीवरी आपको अगले दिन 11 बजे से पहले ईमेल/व्हाट्सप्प के द्वारा की जाएगी.
Rs. 03%वोटर कार्ड का आवेदन” आप यहाँ से करवा सकते हैं,
अगर आपको सिर्फ 2 पहिया का बनवाना है तो 100 रुपये का पेमेंट करें. अगर आपको 2 पहिया एवं 4 पहिया दोनों चाहिए तो 130 रुपये का पेमेंट करें
Rs. 03%बिहार लोक सेवाओं का अधिकार
यहाँ पर आप जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास/आवासीय प्रमाण पत्र, इत्यादि का आवेदन आसानी से कर सकते हैं
अगर आप चाहते हैं की हम आपके लिए इस फार्म को भरें, तो इसका मामूली सा शुल्क 130 रु देकर आवेदन करवा सकते हैं.
जिसकी रिसीविंग/पावती आपको ईमेल/व्हाट्सप्प के द्वारा अगले २ घंटे में भेज दी जाएगी
Rs. 03%